#Haryana #Rationalization #School <br />Haryana के Government Schools में rationalizationका Protest थम नहीं रहा। Villagersऔर Teachers का विरोध जारी है। हिसार में तीसरे दिन बुधवार को तीन गांवों के लोगों ने स्कूलों के गेट पर ताले लगाए। गांव किरतान, ढाणा और सातरोड़ खास में ग्रामीणों ने स्कूल गेट के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में स्कूलों के छात्र भी शामिल हुए।